विदेशी यात्री के पास से मिली 2000 साल पुरानी बुद्ध की मूर्ति, जब्त

Punjab : पंजाब में वाघा बॉर्डर पर बुद्ध की 2000 साल पुरानी मूर्ति कस्टम अधिकारियों द्वारा जब्त की गई है। यह मूर्ति दूसरी या तीसरी शताब्दी की बताई जा रही है। इस मामले की जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) चंडीगढ़ सर्कल को दी गई। इसके बाद एएसआई ने इस बात की पुष्टि करते हुए अपनी रिपोर्ट दी।
दरअसल, अटारी-वाघा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक विदेशी यात्री के पास से बुद्ध की इस प्रतिमा को बरामद किया गया है। कस्टम विभाग के कमीश्नर ने कहा कि चेकिंग के दौरान चेक पोस्ट पर विदेश यात्री को जांच के लिए रोका गया। उसके सामान की जांच की गई जिसमे अधिकारियों को उसके पास से भगवान बुद्ध की एक प्राचीन पत्थर की मूर्ति मिली।
बता दें, इससे पहले भी कई एंटीक चीजें और सिक्के जब्त किए जा व्स चुके हैं। 2018 में अटारी में एक रेलयात्री के पास से 65 पुरातन सिक्के मिले थे। वही, 2017 में एक रेलयात्री के पास से 262 पुराने सिक्के जब्त किए गए। एएसआई ने सिक्कों की पहचान विभिन्न कालों से की थी, जिनमें महाराजा रणजीत सिंह के दौर के सिक्के, इंडो-ग्रीक सिक्के, एपोलोडोटस के वर्ग सिक्के, हुमायूं, अकबर, जहांगीर और ब्रिटिश काल के सिक्के शामिल थे।