विदेश

वीडियो गेम का ऐसा फितूर, 10 साल के बच्चे ने कर दी हत्या !

Mexico News : आजकल ऑनलाइन गेम का युवाओ और बच्चो को बेहद शोक हो गया है यही शोक और आदत उनकी कई अपराधों को जन्म देने लगी है। छोटे-छोटे बच्चे ऑनलाइन गेम की लत की चपेट में आने से अपराधों की ओर बढ़ने लगे है। ऐसा ही एक मामला मेक्सिको से भी सामने आया है। जिसे सुन आप भी स्तब्ध हो जाएंगे।

दरअसल, मेक्सिको के वेराक्रूज में 10 साल के एक बच्चे ने कथित तौर पर वीडियो गेम में हारने के बाद अपने साथ खेल रहे एक बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो गेम रेंटल स्टोर पर खेल में हारने के बाद 10 वर्षीय बच्चे ने बंदूक निकाली और दूसरे के सिर पर गोली मार दी। वारदात के बाद से बच्चा और उसका परिवार फरार है।

मनीला टाइम्स में बताया गया है कि आरोपी बच्चे ने रविवार को वारदात को अंजाम दिया। बच्चे को गेम में हारना नागवार गुजरा जिसके चलते वह अपने फैमिली होम की बंदूक उठा लाया और वीडियो गेम रेंटल स्टोर पर 11 साल के लड़के सिर में गोली मार दी। बहरहाल, मृतक बच्चे की मां अपने बच्चे की मौत के लिए न्याय की गुहार लगा रही है। वही पुलिस भी छानबीन में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button