देश
उत्तर प्रदेश में होली पर छाया मातम, 3 लोगो की मौत

रंग छुड़ाने के लिए नदी में गए फिर नहीं लौटे, एक की तलाश जारी
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर में होली का तयोहार एक परिवार के लिए मातम में तब्दील हो गया। यहां होली खेलने के बाद 4 युवक नदी में नहाने गए थे। लेकिन फिर नहीं लौटे।
यह घटना नगर कोतवाली के सीताकुंड घाट में हुई। मृतक शास्त्री नगर मोहल्ले के बताए जा रहे हैं। वहीं चौथे युवक की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। घटना के बाद डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे।
बता दें, मृतकों की पहचान रुद्र प्रताप राठौर, अमित, गया गुप्ता के रूप में हुई हैं इसके अलावा गुमशुदा व्यक्ति का नाम शक्ति है, जिसकी तलाश की जा रही है। इधर, डीएम के आदेश के बाद एसडीआरएफ की टीम को भी चौथे व्यक्ति की तलाश में लगाई जाएगी।