Urfi Javed और Hindustani Bhau के बीच छिड़ी जंग

Urfi Javed : बिग बॉस के शो के बाद से फेम में आई उर्फी जावेद अब आए दिन अपनी अनोखी ड्रेसिंग स्टाइल कि वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। कई बार उन्हें जमकर ट्रोल किया जाता है और वह विवादों में भी आ जाती है। उनके बोल्ड लुक के कई दीवाने है तो कई लोग उनकी ड्रेसिंग स्टाइल को बिलुकल पसंद नहीं करते है। इस बार अब उर्फी के कपड़ो पर हिंदुस्तानी भाऊ जमकर सनक गए है और उन्होंने उर्फी को अपने फैशन को बदलने की हिदायत दी है जिस पर उर्फी ने भी जवाब दिया है।
दरअसल, हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास फाटक ने उर्फी के लिए एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमे उन्होंने उर्फी के कपड़ो के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘उसने जिस तरह के कपड़े पहने हैं वह भारतीय रीति-रिवाज या संस्कृति नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके उर्फी देश की दूसरी लड़कियों को गलत संदेश दे रही है। भाऊ ने कहा “सुधार जा बेटा, वर्ना मैं सुधार दूंगा।”
इधर, उर्फी भी कोई चुप रहने वालो में से तो है नहीं उन्होंने तुरंत ही भाऊ के इस वीडियो पर पलटवार किया और अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘ओह! और आप जो गाली देते हैं वो तो इंडिया का रियाज है, आपकी गालियों ने कितने लोगों को सुधारा है। अब जब आपने मुझे खुलेआम धमकी दी है, तो आप जानते हैं कि मैं आपको सलाखों के पीछे डाल सकती हूं, लेकिन रुकिए, क्या आप वहां पहले से ही एक लाख बार जा चुके हैं? ये तो कितना अच्छा मैसेज है यूथ के लिए जेल जाना, अपने से आधी उम्र की लड़की को धमकी देना।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘यह भी याद रखें कि आपने मेरे फोटोग्राफर और मोहसिन से कहा था कि आप मुझसे कुछ महीने पहले बात करना चाहते हैं कि आप ओबेद अफरीदी के मामले में मेरी मदद करना चाहते हैं, आप प्रमोशन चाहते हैं और मैंने आपको सीधे कहा नहीं। मुझे आपकी मदद नहीं चाहिए।’
बहरहाल, यह कोई पहली बार नहीं है कि किसी एक्टर ने उर्फी को ट्रोल किया हो और उर्फी ने इसका करारा जवाब दिया हो इससे पहले भी उन्होंने कई सेलेब को जवाब दिया जैसे, राहुल वैद्य, कश्मीरा शाह, सुधांशु पांडे, चाहत खन्ना और कई अन्य।