उज्जैन रेलवे स्टेशन पर फर्जी टीटीई बनकर महिला को ठगा, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

महिला के एटीएम से रुपए निकाले, मोबाइल फोन भी ठगा
इंदौर : उज्जैन स्टेशन पर एक महिला यात्री से एक युवक ने फर्जी टीटीई बनकर एटीएम ले लिया और महिला के खाते से रुपए निकाल लिए। युवक महिला का मोबाइल फोन भी ले उड़ा। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे काफी मोबाइल बरामद किए गए हैं। वह ठगी से मिलने वाली राशि अपनी प्रेमिका
पकड़ा गया ठग पुणे का रहने वाला प्रशांत पंडा है। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उसने एक महिला यात्री को खुद का परिचय टीटीई के तौर पर दिया था। महिला को यात्रा करनी थी लेकिन उसके बाद कन्फर्म टिकट नहीं था। महिला को बातों में उलझाकर प्रशांत ने उसका मोबाइल ले लिया और एटीएम कार्ड भी। महिला ने एटीएम पर अपना पिन भी लिख रखा था, ऐसे में प्रशांत एटीएम और मोबाइल लेकर चंपत हो गया।
महिला ने उज्जैन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया। प्रशांत बैंगलुरु के एक मॉल में काम करता है और महज 12 वीं तक पढ़ा हैं। वह पंजाब में रहने वाली अपनी प्रेमिका प्रियंका मीणा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था। प्रशांत का रहन-सहन बहुत हाई है और लोग फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर उसके झांसे में आ जाते थे।
ऐसे में वह खुद को टीटीई बताकर लोगों से मिलता और ट्रेन में बर्थ दिलाने का झांसा देकर यात्री का मोबाइल फोन, नगदी, और अन्य सामान लेकर गायब हो जाता। इन सामान को वह ओएलएक्स के माध्यम से बेच देता था। प्रशांत उज्जैन के अलावा इंदौर,राजस्थान्र, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक और ओडिशा तक में वारदात को अंजाम दे चुका है।