भूकंप के कारण Turkiye को लगा बेहद बड़ा आर्थिक नुकसान का झटका !

वर्ल्ड बैंक ने किया अरबो के नुकसान का दावा
Turkiye Earthquake : इन दिनों भूकंप ने कई देशो में केहर ढाया है। जिसमे से सबसे ज्यादा तबाही पश्चिमी एशियाई देशों तुर्किए और सीरिया में देखने को मिली है। यह 6 फरवरी को आए भूकंप ने पुरे देश की नीव ही हिला ही है। इतना ज्यादा नुकसान हुआ है जिससे हर जगह तबाही ही नजर आती है। दोनों देशों में करीब 44 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी है। जबकि 80 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए है, वही हजारों घर-मकान ध्वस्त हो गए हैं।
अब हाल में वर्ल्ड बैंक ने दोनों देशो में हुए नुकसान का अनुमान लगा कर एक रिपोर्ट पेश की है। जिसके मुताबिक भूकंप के कारण तुर्किए को 34 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। यह राशि भारतीय रुपये में लगभग 2 लाख 81 हजार करोड़ होती है। सोमवार को विश्व बैंक ने बताया कि दक्षिणी तुर्किए में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप और उसके बाद के झटकों से देश में 34 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है।
भूकंप से प्रभावित इलाकों में विश्व बैंक द्वारा मंगलवार को और राशि से संबंधित सूचना दी जाएगी। हालांकि विश्व बैंक ने चेतावनी दी है कि तुर्किए में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से होने वाली कुल क्षति में और बढ़ावा होने की आशंका है।
मामले में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर हम्बर्टो लोपेज़ ने कहा, “यह आपदा तुर्किए के सार्वजनिक और निजी बुनियादी ढांचे में लचीलापन लाने की जरूरत भी जाहिर करती है।” भूवैज्ञानिकों के अनुसार इस विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्किए में हल्के आवासीय भवन बनाए जाने पर जोर दिया जाएगा। ताकि आगे फिर ऐसी समस्या उतपन्न न हो।