‘Tu Jhoothi Main Makkar’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Tu Jhoothi Main Makkar : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। दोनों की फ्रेश जोड़ी को ऑडियंस भी बेहद पसंद कर रही है। यह फिल्म लव रंजन के डायरेक्शन में बनीं के रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो 8 मार्च को होली पर रिलीज हुई। फिल्म की ओपनिंग बेहद शानदार रही इसका अंदाजा सिनेमाघरों में जमी भीड़ देख ही लगाया जा सकता है।
फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी बेहद शानदार रहा है। फिल्म ने पहले दिन यानी बुधवार को भारत में 15.73 करोड़ रुपये कमाए। वहीं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई के दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए है।हालांकि दूसरे दिन की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर की फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी गुरुवार को 9 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 24.73 करोड़ रुपये हो गया है।
बहरहाल,अब हर किसी की नजर वीकेंड पर टिकी है। मेकर्स को उम्मीद है कि शनिवार और रविवार की छुट्टी में ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई में और ज्यादा इजाफा हो सकता है।