Breaking Newsमध्य प्रदेश

ट्रक ने मारी टक्कर, 14 लोगों की मौत, 60 घायल

मुख्यमंत्री शिवराज ने 10 -10 लाख की आर्थिक मदद का एलान किया

MADHYA PRADESH :- दरअसल हादसा शुक्रवार रात करीब नौ बजे बरखड़ा गांव के पास सुरंग के बाहर हुआ और बसों में सवार लोग सतना शहर में ‘कोल महाकुंभ’ से लौट रहे थे। उसी दौरान सड़क किनारे खड़ी 3 बसों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी हादसा इतना भीषड़ था की उस हादसे में 14 लोगो की मौत हो गई और 60 लोग घायल है,घायलों में 3 लोगो की हालत बेहद गंभीर है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरी घटना के बारे में बताया की वह रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों से मिलने गए थे इसी दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि, सीमेंट से लदा ट्रक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी तीन बसों से टकरा गया। टक्कर लगने से एक बस पलट गई और दूसरी बस दूसरी तरफ पलट गई, जिसके कारण यात्रियों को चोटें आईं। चौहान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया।

सीएम ने यह भी कहा की इलाज के दौरान जरुरत पड़ने पर मरीजों को विमान से रीवा से बहार भी ले जाया जाएगा, उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है। शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि मृतक व्यक्तियों के परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।

दुर्घटना रात करीब नौ बजे मोहनिया सुरंग के पास हुई बताया जा रहा है की बस को इसलिए रोका गया था ताकि महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों को खाने के पैकेट दिए जा सकें। उसी दौरः सड़क किनारे कड़ी बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्करम मार दी जिससे की वह खाई में गिर गई, हलाकि फ़िलहाल बस में से सरे यात्रिओ को बहार निकल लिया गया है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को आदेश दिया की घायलों के इलाज पर ध्यान दिया जाए और उनके साडी जरूरते पूरी की जाए,और उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल को अलर्ट पर रखने को कहा है वही केंद्रीय गृह मंत्री ने भी ट्वीट कर हादसे को बेहद दुखद बताते हुए दुःख जताया, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भी हादसे की खबर सुनने पर दुख जताया है। नाथ ने एक ट्वीट में कहा कि दुर्घटना में 50 से अधिक यात्री घायल हो गए, जबकि सिंह ने एक ट्वीट में दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये और घायलों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।

Related Articles

Back to top button