देवासमध्य प्रदेश

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला और मासूम की मौत

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे

देवास : शादी में शामिल होने बाइक से जा रहे एक परिवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला और मासूम की मौत हो गई। बड़ौद के निवासी मोहम्मद सलीम पिता शौकत खान उम्र 29 वर्ष, अपनी पत्नी परवीन खान के साथ देवास के ग्राम भौरासा में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रविवार को बाइक से सलीम, उनकी पत्नी परवीन और उज्जैन के हेलावाड़ी में रहने वाले 2 साल के भतीजे फैजान पिता फारुख खान के साथ उज्जैन जा रहे थे।

फैजान की मां और बहन दूसरी बाइक पर बगल में ही चल रहे थे। उज्जैन रोड पर नागूखेड़ी बायपास पर रविवार रात 8 बजे ट्रक ने सलीम खान की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चला रहे मोहम्मद सलीम खान उछलकर दूर जा गिरे। पीछे बैठी पत्नी परवीन बी और बीच में बैठा भतीजा फैजान दोनों ट्रक के पहिये के चपेट में आ गए।

मोहम्मद सलीम खान गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है की फैजान व उसकी बहन दूसरी बाइक पर उसकी मां के साथ थे लेकिन फैजान को झपकी आने लगी थी तो मां ने दूसरी बाइक पर सवार रिश्तेदार परवीन पति सलीम को फैजान को सौंप दिया था। सलीम की बाइक का बाद में एक्सीडेंट हो गया, जिसमें परवीन व बालक फैजान की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे सलीम घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button