उज्जैन

थम नहीं रहा चायना डोर से चोटिल होने का सिलसिला

अब होमगार्ड सैनिक का गला कटा

उज्जैन : मकर संक्रांति से पहले ही पतंगबाजों ने शहर में कहर ढा रखा है। लाख समझाइश के बावजूद वह चायना डोर से पतंग उड़ाना नहीं छोड़ रहे हैँ। इस कारण लोग लगातार चोटिल हो हे हैँ। इसी कड़ी में महामृत्युंजय द्धार के पास एक होमगार्ड सैनिक का गला चायना डोर से कट गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को सूरीनाम के राष्ट्रपति की ड्यूटी में शामिल होेने श्री महाकालेश्वर मंदिर जा रहे नगर सैनिक सुजीत ठाकुर महामृत्युंजय द्धार के समीप मांझे की चपेट में आ गया।

वह बाइक से ड्यूटी करने जा रहा था। इसी दौरान उसका गले में चायना डोर फंस गई और वह बुरी तरह घायल हो गया। सुजीत को फ्रीगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। उसे दस टांके लगे हैं। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बता दें की गुरुवार को हरिफाटक पुल से गुजर रहे स्क्रैप कारोबारी मोइनउद्दीन निवासी जांसापुरा का गला कट गया था और मंगलवार को मोहन टॉकीज के समीप गुलशेर नामक व्यक्ति की छह साल की बालिका साहिबा का गला कट गया था।

Related Articles

Back to top button