तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

मौके से फरार हो गया बस चालक
देवास :- तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई और दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दरअसल, बीमा हॉस्पिटल के पीछे त्रिवेणी नगर में रहने वाला तालिब हुसैन उर्फ राजा नागौरी पिता ताहिर नागौरी अपने दोस्त जलाल मेव के साथ उज्जैन रोड से शहर की ओर जा रहा था। तभी उज्जैन रोड ओवरब्रिज के ऊपर शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे पीछे से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस क्रमांक एमपी 41 पी 1360 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे राजा हुसैन और जलाल मेव घायल हो गए। बस चालक टक्कर मारने के बाद बस लेकर मौके से भाग गया। आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाॅक्टर ने तालिब उर्फ राजा को मृत घोषित कर दिया। वहीं जलाल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक तालिब हुसैन अपने पिता के साथ फेब्रिकेशन का काम करता है। इधर, घटना से आक्रोशित लोग कोतवाली थाने पर पहुंचे और बेलगाम बसों पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी समीर नागौरी की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।