टीबी फिर हो सकती है जानलेवा, भारत में तेज़ी से बढ़ रहे मामले

कोरोना के बाद भारत में टीबी (TB) के बढ़ते मामले चौंकाने लगे हैं। भारत में 2021 में कुल 21.4 लाख टीबी के मामले सामने आए, जो 2020 की तुलना में 18 प्रतिशत ज्यादा हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरुवार को जारी की ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2022 की रिपोर्ट में यह दावा किया है।
रिपोर्ट में बताया गया कि 2021 में 22 करोड़ लोगों की जांच की गई थी। डब्ल्यूएचओ द्वारा यह जांच दुनिया भर में के डायगोंसिस, ट्रीटमेंट और बीमारी के बोझ पर कोरोना महामारी (COVID-19) के प्रभाव को जांचने के लिए की गई थी।
भारत सरकार ने WHO ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2022 को गंभीरता से लेते हुए इस पर ध्यान देने की बात कही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार की पहल ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के तहत 40 हजार से अधिक निक्षय मित्र (Nikshay Mitra) देशभर में 10.45 लाख टीबी मरीजों की फिलहाल मदद कर रहे हैं। इस रिपोर्ट का संज्ञान का लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को दावा कि भारत ने अन्य देशों के मुकाबले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘भारत में 2021 के दौरान टीबी मरीजों की संख्या प्रति लाख आबादी पर 210 रही, जबकि 2015 में प्रति एक लाख आबादी पर टीबी मरीजों की संख्या 256 थी। इस लिहाज से टीबी मरीजों की संख्या में 18 फीसदी कमी आई है।