टाटा का नया कारनामा, पाइपलाइन पर ही बना दिया चेंबर, बर्बाद हो रहा लाखों लीटर पानी

उज्जैन :- शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट का काम कर रही टाटा रोजाना ही कोई ना कोई कारनामे कर रही है। कंपनी कर्मचारियों ने ताजा कारनामा यह किया कि उन्होंने पाइपलाइन पर ही चेंबर बना दिया। इससे पाइप लाइन फूट गई और लाखों लीटर पानी अब बर्बाद हो रहा है।
नगर निगम के जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने बताया वार्ड क्रमांक 06 के बजरंग नगर में टाटा कंपनी खुदाई की और पीएचई की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दी। टाटा कंपनी ने बजरंग नगर में हाउस कनेक्शन के लिए चेंबर बनाते समय जगह का ध्यान नहीं रखा और पेयजल पाइप लाइन के ऊपर ही चेंबर बना दिए। इस वजह से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। तिवारी ने मौके का मुआयना किया और पीएचई के उपयंत्री आर. पी. गौड एवं वाप्कोस के राहुल शर्मा को मौके पर बुलाकर टाटा कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर की लापरवाही बताई।
।