Sunny Leone ने भी किया उर्फी के कपड़ो पर कमेंट

Sunny Leone : अपने आप को इंटरनेट सेंसेशन मानने वाली उर्फी जावेद इन दिनों सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी के पॉपुलर डेटिंग रियलटी शो स्प्लिट्सविला में एक कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दे रही है। बिग बॉस ओटीटी के बाद फैंस एक बार फिर उर्फी को ऐसे ही किसी रियलिटी शो में देखने के लिए बेताब थे। स्प्लिट्सविला के अंदर भी आए दिन उर्फी अपने अजीब अंदाज से लोगों को हैरान कर रही है खूब सुर्खिया बटोर रही है।
खेर बात तो यह है की जैसा की हम जानते है की उर्फी अपने कपड़ो के कारण हमेशा ही ट्रोल होती रहती है। हर कोई उनकी कपड़ो पर अपनी-अपनी टिप्पणियां देता है। इस बार भी उर्फी के कपड़ो पर सनी लिओनी ने अपनी बात कहि जिस पर उर्फी ने उन्हें जवाब दिया।
दरअसल, स्प्लिट्सविला के एपिसोड में उर्फी जावेद एक शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पहने नजर आईं उर्फी का यह आउट्फिट देख सनी लियोनी खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने इसे लेकर सबके सामने एक कमेंट कर डाला। हालांकि, इस कमेंट में उन्होंने उर्फी की तारीफ़ ही की। सनी लियोनी ने कहा, ‘उर्फी तुम्हारा आउटफिट अमेजिंग और बीच पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है। मुझे तुम्हारी कपड़ों की च्वाइस पसंद है, ये बेहद अच्छा लग रहा है।’
सनी लियोनी से तारीफ सुनकर उर्फी कहती हैं, ‘मैं अपने यूनिक ड्रेसिंग सेंस के लिए पहचानी जाती हूं। आप मुझसे मुकाबला कर सकती हैं लेकिन मेरे आउटफिट्स के मामले में नहीं। ये हमेशा दूसरों की सोच से आगे के होते है।’
बहरहाल उर्फी तो आय दिन अपने अजीब कपड़ो की वजह से सुर्खियों में रहती है।