सुकेश चंद्रशेखर को लेकर नोरा फतेही का बड़ा बयान

बॉलीवुड के मशहूर मनी लॉन्ड्रिंग केस आए दिन नए खुलासे हो रहे है। कभी एक्ट्रेस जैकलीन की तरफ से कोई बयान सामने आता है तो कभी नोरा अपने बयानों से केस को पलट देती है। अब एक बार फिर नोरा फ़तेहि ने जांच में एक खुलासा किया है।
दरअसल, हाल ही में दोनों एक्ट्रेस नोरा और जैकलीन ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई के दौरान अपने बयान दर्ज कराए। दोनों की ओर से अदालत में दिए गए स्टेटमेंट अब सामने आए हैं। इन बयानों के मुताबिक सुकेश अपने पैसो की लालच दिखा कर दोनों को डेट करना चाहता था।
एक्ट्रेस नोरा ने अपने बयान में बताया है कि सुकेश अपनी साथी पिंकी के जरिए इस तरह की जालसाजी को अंजाम देता था। नोरा का कहना है कि सुकेश ने उनसे अपनी गर्लफ्रेंड बनने के लिए कहा था। इसके बदले में उसने उन्हें अलीशान घर और महंगा लाइफस्टाइल देने की लालच दी थी।
अपने बयान में नोरा ने बताया है कि वह पिंकी ईरानी के जरिए ही नोरा से कॉन्टेक्ट करता था। अभिनेत्री ने अदालत में यह भी बताया है कि वह सुकेश से कभी नहीं मिली थीं और न उसकी ठगी के बारे में जानती थीं। इतना ही नहीं नोरा के अनुसार ईडी ऑफिस में ही उन्होंने सुकेश को पहली बार देखा था।
इधर, मामले में जैकलीन ने भी अपने बयान दर्ज़ कराया है जिसके मुताबिक सुकेश ने उन्हें भी महंगी लाइफस्टाइल का झांसा दिया था। अभिनेत्री ने अपने बयान में बताया है कि ईरानी ने उनके मेकअप आर्टिस्ट से संपर्क में किया और उन्हें अपने भरोसा में लिया था। जैकलीन का कहना है कि पिंकी ईरानी ने सुकेश को सन टीवा का मालिक बताया इसके अलावा पिंकी ने उनसे यह भी कहा कि सुकेश के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें वह उन्हें देखना चाहता है ताकि जैकलीन उनके झांसे में फस जाए।
बहरहाल, अब यह केस किस मोड़ पर आकर खत्म होगा और इसमें क्या-क्या नए खुलासे देखने को मिलेंगे यह तो आगे ही पता चलेगा।