Breaking Newsविदेश

स्पर्म डोनेट कर 60 बच्चों का पिता बना शख्स

ऑस्‍ट्रेलिया से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक ही शख्स 60 बच्चों का बाप है। खास बात तो ये है कि इस बात का पता एक पार्टी में चला, जब ये सभी एक पार्टी में मिले तो पता चला कि इनमें एक दो नहीं बल्कि सभी बच्चों की शक्ल एक जैसी है या सभी बच्चे हमशक्ल थे।

दरअसल एक शख्स (जो स्पर्म डोनर है) उसने LGBTQ समदुाय के कई सदस्यों को स्पर्म डोनेट किया था। वैसे तो यह संभव नहीं होता क्योंकि नियम के मुताबिक एक बार में केवल एक ही डोनर के स्पर्म का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन उसने अलग-अलग नाम बताकर कई पेरेंट्स को स्पर्म डोनेट किया था। इसलिए यह संभव हो पाया।

जब बच्चे पैदा हुए तो तब तक सब सहीं था लेकिन जब एक गेट टुगेदर पार्टी में सभी एक साथ मिले तो सब हक्के बक्के रह गए। यहां तक कि परिवारों में कोई रिलेशन भी नहीं था फिर भी 60 बच्चों की शक्ल एक जैसी निकली। जब हकीकत सामने आई तो सभी हैरान हो गए।

बता दें कि LGBTQ+ समुदाय से जुड़े 60 जोड़े IVF तकनीक से पेरेंट्स बने थे. इस तकनीकी से इनके 60 से अधिक बच्चे पैदा हुए। जब सच सामने आया तो सभी बच्चों के माता पिता अस्पताल पहुंचे और यहां कहानी कुछ और ही निकली। पता चला कि एक ही स्‍पर्म डोनर ने अलग-अलग जगहों पर अस्‍पताल में स्‍पर्म डोनेट किए। उसने हर जगह अपना नाम अलग-अलग बताया ताकि कानून के हिसाब से पकड़ में न आए।

Related Articles

Back to top button