मनोरंजन

Sonu Sood ने बताई बॉलीवुड की सच्चाई, बोले……

Sonu Sood: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा नेपोटिज्म की बात सामने आती रहती है। कई सितारों ने इस मुद्दे पर अपनी राय भी दी है। अब इस मामले में एक्टर सोनू सूद का भी रिएक्शन सामने आया है। उनका कहना है कि नेपोटिज्म इंडस्ट्री में शुरु से है और हमेशा रहेगा। लेकिन इस बीच अपनी जगह बनाना बेहद ज़रूरी है।

दरअसल, यह बात सोनू सूद ने न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट शो में स्मिता प्रकाश के साथ इंटरव्यू में पूछे गए सवाल के जवाब में कही। फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”देखिए वह हमेशा रहेगा। जिनके माता-पिता इडंस्ट्री से हैं, तो उनके बच्चों को रोल मिलेंगे ही। उस जंग के बीच आप कैसे निकलते हैं वह आपकी ताकत है।”

सोनू सूद आगे ने कहा, ”मुझे लगता है कि इंडस्ट्री देती है, रोल देती हैं लोगों को। लेकिन हां कई बार थोड़ा वक्त लगता है अपना टैलेंट साबित करने में या फिर स्पेस बनाने में। अगर आप बोलें कि भइया इंडस्ट्री के बच्चों को रोल मिलते हैं, लेकिन हमें क्यों नहीं मिलते तो यह हमेशा था और हमेशा रहेगा।”

बता दें, हाल में सोनू सूद ने फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार के साथ काम किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। जिसके बाद अब सोनू अपनी नई फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button