राजनीति से रिटायरमेंट की बात पर Sonia Gandhi ने कही यह बात

Sonia Gandhi : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के महाधिवेशन में दिए भाषण के बाद उनके राजनीति से रिटायरमेंट लेने की चर्चाए शुरू हो गई थी। इन सभी चर्चाओं को अब सोनिया गांधी ने अफवाह करार दिया है।
दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने रविवार को सोनिया गांधी के हवाले से कहा कि वह कभी रिटायर नहीं हुईं और न ही आगे कभी होने वाली हैं। लांबा ने कांग्रेस अधिवेशन में अपने भाषण में कहा, ‘मुझे सोनिया गांधी जी के साथ 2 मिनट बात करने का मौका मिला। उनकी टिप्पणी को राजनीति से संन्यास लेने के रूप में समझा गया। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सोनिया जी ने मुझसे कहा कि वह आगे भी काम करना जारी रखेंगी। भविष्य में उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा।’
बता दें, शनिवार को कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने पार्टी प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए रायपुर में पार्टी के 85वें महाधिवेशन में कहा था कि सबसे बड़ी खुशी है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ उनकी पारी का अंत हो सका। बढ़ इसी बात के बाद से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके बयान को राजनीति से संन्यास के रूप में पेश कर दिया जिस वजह से यह अफवाहे फेल गई जिसका कांग्रेस पार्टी ने भी खंडन किया।