उज्जैनमध्य प्रदेश
सोमवती अमावस्या पर शिप्रा नदी में हजारों ने लगाई डुबकी

रामघाट, दत्त अखाड़ा और शिप्रा के तटों पर रही भारी भीड़
उज्जैन :- सोमवती अमावस्या पर हजारों लोगों ने मोक्षदायिनी शिप्रा में डुबकी लगाई। शिप्रा के रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट और अन्य घाटों में काफी भीड़ रही।
सुबह से शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। सोमतीर्थ पर लोगों ने फव्वारें में स्नान किया और सुख-समृद्धि की कामना की।
स्नान के लिए श्रद्धालु देश-विदेश से पहुंचे और दान , पुण्य किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शन किए। सोमवती अमावस्या पर शिप्रा में स्नान करने से परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। घाट पर स्नान की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। तैराक दल भी तैयार था।