इंदौरमध्य प्रदेश

सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश, पुलिस ने पकड़कर हवालात में डाला

सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रही क्राइम ब्रांच

इंदौर :- सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश कर दहशत फैलाने वालों पर करने वालों की अब खैर नहीं। पुलिस चुन-चुन कर ऐसे समाज के दुश्मनों पर कार्रवाई कर रही हैं। पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़कर हवालात में डाल दिया है।

दरसअल, हाल ही में देपालपुर के ग्राम दतौदा में रहने वाले सांसद प्रतिनिधि और सरपंच पति दिलीप जाट ने विवाह समारोह में नाचते-नाचते पिस्टल से हवा में फायर किया था। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर हवालात में डाल दिया। इसी तरह एरोड्रम थाना क्षेत्र में भी हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले सत्यम सिंह बैस पर कार्रवाई कर पिस्टल जब्त की गई है।

Related Articles

Back to top button