लाइफ स्टाइल

रात में नहीं आती जल्दी नींद? तो जरूर ट्राई करें ये !

अच्छी नींद का हमारे जीवन में अहम योगदान है। अच्छी नींद हमारी थकान तो उतरती ही है साथ ही हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होती है। अच्छी और बेहतर नींद कई बीमारियों को दूर रखने में मदद करती है। रोज की 7 से 8 घंटे की नींद हमारा सारा तनाव दूर कर देती है।

कई लोगों के साथ होता है कि देर रात तक उन्हें नींद ही नहीं आती। जिससे उन्हें कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। नींद की कमी से दिमाग और शरीर को आराम नहीं मिल पाता और वो अगले दिन परेशान, थके हुए और सुस्त नजर आते हैं। नींद की कमी से लोगों के सुस्ती, कमजोरी, आलस और बेचैनी महसूस होती है। आज की लाइफस्टाइल में नींद से जुड़ी समस्याएं लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बनती जा रही है, जिसके कारण लोगों की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है।

जिन लोगों को देर रात कर नहीं आने की समस्या है, वो कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। अच्छी नींद सोने के लिए आयुर्वेदिक औषधियों, मसालों और घर में यूज की जाने वाली चीजों का इस्तेमाल कर सकते है।

मसाज – अगर आप रात में अच्छी तरह नहीं सो पाते हैं तो सोने से पहले अपने पैरों में सरसों के तेल से मसाज करें। पैर के तलवों की मालिश करने से तनाव कम होता है और दिमाग को सुकून मिलता है, जिससे नींद अच्छी आती है।

दूध और शहद – रात में सोने से पहले गुनगुना दूध पीने से दिमाग को आराम मिलता है और नींद भी अच्छी आती है। जिन लोगों को ज्यादा थकान के कारण नींद नहीं आ रही है वो गुनगुने दूध में आधा चम्मच शहद मिलाकर पिएं। शहद वाला दूध पीने से नींद ना आने की समस्या दूर हो सकती है।

कैमोमाइल टी – कैमोमाइल टी का सेवन दिमाग को आराम देने के लिए अच्छा माना जाता है। कैमोमाइल में एपिजेनिन नाम का कम्पाउंड पाया जाता है जो नींद से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है।

Related Articles

Back to top button