उज्जैन

सिंहस्थ क्षेत्र की गुलमोहर कॉलोनी के रहवासियों को नोटिस

150 परिवारों पर संकट, मुनादी के बाद एक व्यक्ति की हार्टअटैक से मौत

उज्जैन : प्रशासन एक बार फिर सिंहस्थ क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने की तैयारी में जुट गया है। इसी कड़ी में आगरमार्ग पर स्थित गुलमोहर कॉलोनी के 150 से ज्यादा लोगों को सोमवार की शाम तक मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है।

गुलमोहर कॉलोनी में रविवार को नगरनिगम की टीम ने मकान खाली करने की मुनादी भी करवाई। कॉलोनी में करीब 150 से ज्यादा मकान बने हुए हैं और सस्ती दर के चक्कर में लोगों ने यहां प्लॉट खरीद लिए थे। यहां रहने वालों में अधिकतर लोग आर्थिक तौर पर कमजोर है और नोटिस के बाद उनकी सांसें ऊपर-नीचे हो रही है।

रविवार शाम नगर निगम का वाहन क्षेत्र में रहवासियों को घर खाली करने की मुनादी करने पहुंचा तो सलीम भाई पतंग वाले को सदमा लगा और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश फैल गया। हालांकि पहले रहवासी प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन बाद में वह चुप हो गए।

Related Articles

One Comment

  1. Cool. I spent a long time looking for relevant content and found that your article gave me new ideas, which is very helpful for my research. I think my thesis can be completed more smoothly. Thank you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button