
इंदौर : सिमरोल थाना क्षेत्र के बाई ग्राम में गुरुवार सुबह दो बसों के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इसमें करीब 30 यात्री घायल हो गए जिनमें से 8 की हालत गंभीर है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। कुछ घायलों को महू और इंदौर भी भेजा गया है।
दरअसल, सुबह करीब 9 बजे सिमरोल से इंदौर आ रही बस की ग्राम बाई में सामने एक अन्य बस से जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बसों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इससे करीब 30 यात्री घायल हो गए जिनमें से आठ गंभीर है।
सभी को ग्रामीणों और राहगीरों ने बाहर निकाला और सड़क पर लेटाया और सिमरोल पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। इसके बाद कुछ यात्रियों को महू तो कुछ को इंदौर भेजा गया। हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बसों को घटनास्थल से हटवाया और यातायात को फिर से चालू करवाया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।