श्री महाकालेश्वर मंदिर में भीड़ कम, गर्भगृह में प्रवेश शुरू
अब महाशिवरात्रि के समय बदलेगी व्यवस्था

उज्जैन : नए साल की भीड़ कम होने के बाद एक बार फिर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन की पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गई है। शुक्रवार से गर्भगृह में दर्शन शुरू कर दिए गए। अब महाशिवरात्रि के समय दर्शन व्यवस्था बदली जाएगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रवेश बंद रखे गए थे, अब स्थिति सामान्य होने के साथ ही एक बार फिर गर्भगृह में दर्शन शुरू कर दिए गए हैं।
गर्भगृह में आम श्रद्धालु मंगलवार से शुक्रवार तक प्रवेश कर सकेंगे, जबकि 1500 रुपए का शुल्क चुकाने वाले श्रद्धालु सातों दिन दर्शन कर सकेंगे। हालांकि वह सुबह 6 से दोपहर 1 और शाम 6 से 8 के बीच ही गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे।
आम श्रद्धालु दोपहर 1 से शाम 4 बजे और शाम 6 से 7.30 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर की दर्शन व्यवस्था में अगला बदलाव 18 फरवरी से किया जाएगा। इस दिन महाशिवरात्रि रहेगी और तब गर्भगृह में प्रवेश बंद रखा जाएगा।