देवास

शराब दुकान में घुसकर युवकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की

पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण

देवास : कृषि उपज मंडी के समीप स्थित शराब दुकान पर शनिवार रात 4 युवकों ने गाली-गलौज कर दुकान में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मामले में बीएनपी थाना पुलिस ने मामूली धाराओं में दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जबकि सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि युवक दुकान में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी के पास स्थित शराब की दुकान पर शनिवार रात करीब 9.30 बजे दुकान के कर्मचारियों के साथ संतोष सोलंकी एवं हार्दिक सोलंकी निवासी चामुंडा पुरी के साथ दो अन्य युवकों ने जबरन गाली-गलौच कर दुकान में घुसने की कोशिश की। जब कर्मचारियों ने विरोध किया तो लोहे की रॉड से कर्मचारियों के साथ मारपीट की।

घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक एक युवक भाग निकला। पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा। हालांकि, पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है। शराब दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है चार युवकों ने गाली-गलौज कर दुकान के अंदर घुसकर मारपीट की।

बीएनपी थाना पुलिस ने रतन पिता विजय वर्मा निवासी आजाद नगर, दक्षिण गोरखपुर जिला गोरखपुर हालमुकाम शराब की दुकान मंडी की रिपोर्ट पर संतोष सोलंकी और हार्दिक सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button