शरीर में कराए अनोखे मॉडिफिकेशन, जीता गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

आज कल लोग अपने आपन को फेमस करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है कोई भी काम आकर सकते और करवा भी सकते है। ऐसा ही कुछ एक कपल कर दिखाया है जिसकी वजह से अब उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का ख़िताब मिला है।
दरअसल, इस कपल ने अपने शरीर पर कुल 98 मॉडिफिकेशन के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) का खिताब जीता है। कपल ने अपने शरीर पर कई तरह के टैटू बनवाए हैं इतना ही नहीं उन्होंने तो अपनी आंखों के सफेद हिस्से को गोद लिया है, जिससे उनकी आंखों की पुतलियां भी काली हो गई हैं। हालांकि इससे पहले भी ऐसा कुछ रॉल्फ बुचोलज़ नामक व्यक्ति ने भी किया है। जिसे सबसे अधिक बॉडी मॉडिफिकेशन और सबसे अधिक पियर्सिंग वाला व्यक्ति माना गया है।
बता दें, यह कपल गैब्रिएला (अर्जेंटीना) और विक्टर (उरुग्वे) लगभग 24 साल पहले ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में एक मोटरसाइकिल कार्यक्रम में मिले थे। इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। इन्हे पहली नजर का प्यार हो गया। दोनों ही अपनी बॉडी को मॉडिफाई करना चाहते थे।
अब इस जोड़े की शादी को 14 साल हो चुके हैं और यह बेहद खुश हैं। विक्टर का पहला बॉडी मॉडिफिकेशन, उसके माथे पर तारे, 2009 में हुआ था। उसके नए रूप को पसंद करते हुए, गैब्रिएला ने भी इसे अपना लिया।
इस मामले विक्टर ने कहा, “मेरे लिए, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स धारक होना एक पुरस्कार है जो जीवन ने मुझे शरीर कला के प्यार के लिए दिया है और मैं बहुत आभारी हूं…क्योंकि इस रिकॉर्ड ने मुझे अपने बड़े सपनों में से एक हासिल करने में मदद की।”