
इंदौर : विजय नगर थाना क्षेत्र के भमोरी क्षेत्र में शराब की दुकान पर डिस्काउंट लेने की बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते फाइटिंग शुरू हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। पुलिस उसके आधार पर जांच कर रही है।
दरअसल, घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। यहां स्थित वाइन शॉप पर जगजीत नामक युवक अपने अन्य साथियों के साथ शराब लेने पहुंचा था, इसी दौरान डिस्काउंट को लेकर दुकान कर्मचारियों से विवाद हो गया, विवाद बढ़ा तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और एक-दूसरों पर लठी, डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया।
इसमें वाइन शॉप का एक कर्मचारी गंभीर घायल हुआ है। इस दौरान फायर होने की बात भी सामने आए हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों ने विजयनगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट की।