मनोरंजन

किंग खान के बेटे आर्यन खान एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर

बॉलीवुड के किंग खान के बेटे ड्रग केस के बाद से लगातर सुर्ख़ियों में बने हुए है। उनकी हर छोटी बड़ी बात पर सबकी नजर रहती है। जहां इस समय शाहरुख अपनी फिल्म ‘पठान’ के लिए दुनिया भर में फैले में अपने प्रशंसकों से वाहवाही लूट रहे हैं, वहीं उनके लाडले आर्यन खान एक बार फिर अपने बर्ताव को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

जहां पहले सब उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते थे, वहीं अब मीडिया के सामने उनके बर्ताव के लिए लोग अक्सर उन पर निशाना साधते हैं। हाल ही में आर्यन खान को मीडिया ने स्पॉट किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान एक बार फिर आर्यन खान को उनके एटीट्यूड के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

आर्यन खान अपने लेटेस्ट वीडियो के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। विरल भयानी द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में आर्यन को कार से उतरते हुए देखा जाता है। जैसे ही किंग खान के लाडले कार से उतरते हैं, वैसे ही मीडिया उनको आवाज लगाती है और रुकने के लिए रिक्वेस्ट करती है।

लेकिन आर्यन सबको इग्नोर करते हुए आगे बढ़ जाते हैं और उनका यही बर्ताव एक बार फिर उन्हें सबके निशाने पर ले आया है। लोग वीडियो पर कमेंट कर आर्यन के एटीट्यूड पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह किंग खान के बेटे से काफी नाराज भी हैं।

Related Articles

Back to top button