मनोरंजन

शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ हुई FIR दर्ज।

GAURI KHAN :- दरअसल, बादशाह के परिवार पर फिर से समस्या का पहाड़ टूट पड़ा है, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में मुंबई के रहने वाले एक शख्स किरीट जसवंत शाह ने एफआईआर दर्ज कराइ है उनका कहना है की कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में एक फ्लैट खरीदा था। इसकी कीमत करोड़ो में बताई जा रही है, जसवंत शाह अबतक कंपनी को 86 लाख रुपये दे चुका है, फिर भी उसे फ्लैट नहीं मिला है। ऐसे में इस जसवंत शाह ने गौरी खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, क्योंकि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इस कंपनी की ब्रांड एम्बेस्डर हैं।

गौरी खान शाहरुख़ खान की पत्नी होने के साथ साथ ‘गौरी खान डिजाइन्स’ ब्रांड भी चलाती हैं, बॉलीवुड में उनकी अलग पहचान है काफी वूमन्स उनसे इंस्पायर होती है क्युकी उनकी यह इमेज गौरी खान ने खुद बनाई है, गौरी खान लोगों के घर रेनोवेट करने के साथ घर को खुद डिजाइन करती हैं, साथ ही वह अपने ब्रांड का फर्नीचर प्रोवाइड करती हैं। वहीं, शाहरुख खान तो आजकल अपनी ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘पठान’ के हिट होने को लेकर चर्चा में आए हुए हैं बॉक्स ऑफिस पर न जाने इस फिल्म ने कितने रिकॉर्ड तोड़ दिए है,इसी के चलते फैन्स शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्मो से और ज्यादा की उम्मीदें कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होने वाला है कि शाहरुख अब अपने फैन्स के लिए क्या नया लाते है।

सिर्फ इतना ही नहीं, इस शख्स ने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने से यह जानकारी मिली है की तीनों पर धारा 409 लगी है, किरीट जसवंत शाह का इसमें कहना है कि उन्होंने ब्रांड एम्बेस्डर गौरी खान के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर यह फ्लैट लिया था इसलिए वह भी बराबर की जिम्मेदार है।

Related Articles

Back to top button