
इंदौर : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म पठान जनवरी में रिलीज होने जा रही है जिसके सफलता के लिए पहले शाहरुख खान मक्का पहुंचे और फिर मां वैष्णोदेवी के दरबार में मत्था टेका।
खान के इस कदम पर कुछ यूजर्स जहां उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो अधिकांश ने उन्हें ढोंगी बताया है। अब इंदौर के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने भी ट्वीट कर फिल्म देखने से अच्छा भूखे को खाना खिलाने की बात कही है।
दरअसल, विधायक मेंदोला ने ट्वीट कर फिल्म का विरोध करने की अपील लोगों से की है। मेंदोला ने ट्वीट में मां वैष्णोदेवी के दर्शन करने जाने की अखबारों में छपी खबर की कटिंग के साथ लिखा है कि फिल्म रिलीज होने वाली है तो पठान वैष्णोदेवी पहुंच गए।
आपको फिर से याद दिला दूं कि फिल्म में दीपिका भी है जो पाकिस्तान से आने वाले हिंदू, सिख और ईसाईयों को नागरिकता देने का विरोध कर रही थी और हां 200-300 रूपए का टिकट खरीदने से अच्छा है कि इससे किसी भूखे को भोजन करवा दिया जाए। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी पठान मूवी को बायकॉट करने की मांग ट्विटर पर ट्रेंड करती रही है।