इंदौरमध्य प्रदेश

शहर में लगे सिर तन से जुदा की धमकी देने वालों के पोस्टर

पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया

इंदौर :- हिंदुओं के केस लड़ने वाले वकील को इंदौर में बीच सड़क पर रोककर सिर तन से जुदा की धमकी देने वाले बदमाशों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं सकी है। लिहाजा उनकी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने अब आरोपियों के पोस्टर शहरभर में चस्पा कर दिए हैं। इनकी जानकारी देने वालों को पुलिस इनाम भी देगी।

दरअसल, एडवोकेट अनिल नायडू निवासी माणिक बाग 4 फरवरी को घर से कोर्ट जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे संजय सेतु के समीप दो अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका और कहा कि हिंदुओं के केस लड़ते हो और मुस्लिमों की खिलाफत करते हो, तुम्हारा हश्र भी उदयपुर की तरह होगा। इसके बाद वे गाली-गलौच करते हुए निकल गए। मामले में एडवोकेट नायडू ने सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब तक दोनों पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। ऐसे में अब उनके पोस्टर लगाकर जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की कवायद की जा रही है।

Related Articles

Back to top button