सेना का अपमान नहीं सेह सके Akshay, Richa Chadha का किया विरोध

Akshay Kumar : ऋचा चड्ढा ने कुछ दिनों पहले भारत की सेना के खिलाफ कुछ ऐसा कह दिया जिससे अब वह विवादों में फस गई है। उनकी यह बात अब बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार को भी चूब गई है और उन्होंने एक्ट्रेस के इस ट्वीट का जमकर विरोध किया है।
दरअसल, हालही में कुछ दिन पहले उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि ”भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे में कश्मीर (POK) का जो हिस्सा है उसे वापस लेने के लिए तैयार है बस सरकार के आदेश का इंतजार है।” ऋचा चड्ढा ने उनके इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, “गलवान हाय” बोल रहा है। बस फिर क्या था अपने इस ट्वीट के बाद से ऋचा विवादों में आ गईं। उनके इस ट्वीट पर अब अक्षय कुमार ने भी जवाब दिया है।
अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया है. अपने इस ट्वीट में अक्षय ने लिखा, “ये देखकर दुख होता है। हमें कभी भी अपने आर्म्ड फोर्सेज के प्रति इतना एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं।”
अक्षय कुमार से पहले बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी ऋचा चड्ढ़ा का विरोध किया है। उन्होंने मुंबई के जुहू पुलिस को एक पत्र लिखते हुए सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाने और अपमान करने को लेकर ऋचा के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग तक की है।
हालांकि, विवादों को बढ़ता देख ऋचा ने एक ट्वीट करते हुए माफी भी मांगी है और कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करना नहीं था। बहरहाल अब देखने वाली बात यह है कि विवादों का सिलसिला कहा तक बढ़ता है।