Satish Kaushik की मौत के बाद बड़ा खुलासा !

Satish Kaushik : बॉलीवुड के अभिनेता-डायरेक्टर रह चुके सतीश कौशिक की हाल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद अब इस मामले में चौंकाने वाला नया खुलासा किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, जिस फार्म हाउस पर सतीश कौशिक की मौत हुई है वहां से कुछ आपत्तिजनक ‘दवाएं’ भी मिली हैं। इसके अलावा, एक ऐसे कारोबारी के भी उस पार्टी में शामिल होने की खबर है जो एक मामले में वॉन्टेड चल रहा है।
दरअसल, दिल्ली पुलिस की एक टीम जांच करने उस फार्म हाउस में गई जहां पार्टी हुई थी। इस फार्म हाउस की छानबीन में पुलिस को कुछ दवाएं मिली। सूत्रों के मुताबिक, यह पार्टी एक कारोबारी के फार्म हाउस पर आयोजित की गई थी। इस पार्टी में एक ऐसा कारोबारी भी शामिल था जो पहले से एक केस में वॉन्टेड है. अब पुलिस इस पार्टी में आए मेहमानों की लिस्ट की जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस सतीश कौशिक की डिटेल पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतज़ार भी कर रही है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रहे सतीश कौशिक बिल्कुल ठीक थे और होली के ठीक पहले वह पार्टी कर रहे थे। शुक्रवार को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई।