उज्जैन
सर्दी के साथ कोरोना की दस्तक, दुबई से लौटे वृद्ध पॉजिटिव

उज्जैन : सर्दी की दस्तक के साथ ही कोरोना वापसी कर रहा है। इस बार कोरोना की वापसी विदेश से हुई है। दुबई से लौटे ऋषिनगर निवासी वृद्ध पॉजिटिव पाए गए हैं। 17 नवंबर को दुबई से वापसी के बाद से उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार की समस्या थी।58 साल के वृद्ध को डॉक्टर को दिखाया और आरटीपीसीआर टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। यहां हम आपको बता दें कि शहर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। इस समय में कोरोना का संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है।