इंदौरमध्य प्रदेश

सालासर बालाजी गए प्रॉपर्टी डीलर का घर साफ, आलमारी की चाबी छोड़ना पड़ा भारी

इंदौर :- द्धारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर का घर चोर साफ कर गए। आलमारी की चाबी घर में ही रखे होने से चोर आसानी से वारदात कर ले गए। दस लाख रुपए की चोरी हुई है।

प्रॉपर्टी डीलर मुकेश रघुवंशी सालासर बालाजी और खाटू श्याम की यात्रा पर गए थे।इसका ही फायदा चोरों ने उठाया। वह घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। मौका मुआयना करने के बाद आरोप सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।हालांकि फुटेज साफ नहीं होने से पहचान में परेशानी आ रही है।

 

Related Articles

Back to top button