सड़कों से हटाया तो सड़कों पर उतरे ठेले और गुमटी वाले

पार्षद के घर के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
उज्जैन : उच्च न्यायालय के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम ने सतीगेट, छत्रीचौक और गोपाल मंदिर से लेकर चौबीस खंभा माता मंदिर तिराहे तक अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई को लेकर ठेले और गुमटी वाले सड़कों पर उतर आए और उन्होंने पार्षद के घर के बाहर धरना दे दिया। उनकी मांग थी कि उन्हें वापस व्यापार करने दिया जाए।
दरअसल, सुबह नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो वहां खलबली मच गई। देखते ही देखते टीम ने सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर से लेकर चैबीस खंभा माता मंदिर तिराहे तक अतिक्रमण हटा दिया जिससे सड़कें चैड़ी और खुली-खुली नजर आने लगी।
हालांकि, इसके बाद ठेले और गुमटी वाले आक्रोशित हो गए और उन्होंने वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद रजत मेहता के छोटा सराफा स्थित घर के बाहर धरना दे दिया। उन्होंने सड़क पर बैठकर नारेबाजी भी की। उनकी मांग थी कि उन्हें दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए जिससे वे अपना और अपने परिवार को पालन पोषण कर सकें।