देवासमध्य प्रदेश

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

बाइक सवार परिवार को कार ने मार दी टक्कर

देवास :- देवास जिले के र खातेगांव में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। घटना के कारण खातेगांव में शोक छा गया।

खातेगांव के समाजसेवी राजेश पिता हरि शंकर राठौड़ उम्र 47 वर्ष, सुनीता पति राजेश राठौर उम्र 44 वर्ष , वैशाली पिता राजेश राठौर उम्र 16 वर्ष बाइक से हरदा जा रहे थे। नेमावर मार्ग पर रामनगर के पास शनिवार सुबह करीब 7 बजे हरदा तरफ से आ रही तेजगति की कार क्रमांक एमपी 12 सीए 9088 ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार राजेश राठौड़, पत्नी और बेटी गंभीर घायल हो गए।

घायलों को खातेगांव अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने राजेश राठौर की एवं सुनीता राठौर को मृत घोषित कर दिया। बेटी वैशाली राठौर को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया, रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।एक ही परिवार के तीन लोगोें की मौत होने से खातेगांव में शोक छा गया। बताया जा रहा है कि परिवार महाशिवरात्रि पर भगवान सिद्धनाथ के दर्शन करने नेमावर जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हो गया। राजेश खातेगांव में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रिपेयरिंग का व्यवसाय करते थे।

Related Articles

Back to top button