साधु के वेश में शैतान, न्यूड होकर बच्चे को गोद में बैठाया

छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर : छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में साधु के वेश में छिपे शैतान ने एक नौ साल के बच्चे के साथ अश्लील हरकत की। आरोपी उत्तराखंड से इंदौर में एक कार्यक्रम में आया था। जैसे ही मामले की जानकारी लोगों और हिंदू संगठनों कोे लगी तो वे थाने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
छत्रीपुरा थाने की एसआई नीलमणि ठाकुर ने बताया घटना सिलावटपुरा के महालक्ष्मी मंदिर की है। यहां 9 साल का बच्चा अपनी मां के साथ दर्शन करने पहुंचा था। बच्चा मंदिर के बाहर खड़ा था तभी वहां साधु जैसी वेशभूषा में एक व्यक्ति आया और बातों में लगाकर बच्चे को मंदिर के फर्स्ट फ्लोर पर ले गया।
इसके बाद एक रूम में ले जाकर कमरा बंद कर दिया। इसके बाद कपड़े उतारकर बच्चे को गोद में बैठा लिया। इस दौरान बच्चा गलत तरीके से छूने के चलते दरवाजा खोल कर नीचे भागा और मां को जानकारी दी। इसके बाद बच्चे की मां ने थाने में शिकायत की।