Rishabh Pant का हुआ भयानक एक्सीडेंट, बुरी तरह घायल

Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार से दिल्ली से घर लौटते समय एक भयानक हादसे का शिकार हो गए। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। राहत की बात यह रही कि कार का शीशा तोड़कर वह समय रहते बाहर निकल गए। जिसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में उनकी जान भी जा सकती थी।
जानकारी के अनुसार, कार में ऋषभ अकेले थे, वह खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। जिस स्थान पर क्रिकेटर ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह ब्लैकस्पाट है। हादसे का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। उन्हें देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि पंत की गाड़ी तेज स्पीड से डिवाइडर के किनारे लगी लोहे की मजबूत रेलिंग से टकराई और रेलिंग तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंची। तेज रफ्तार में होने की वजह से कार लगभग 200 मीटर तक घिसटने के बाद रुकी।
इधर, मैक्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा आशीष याग्निक ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में जानकारी दी और बताया कि उन्हें कमर, सिर और पैर में उन्हें चोट ज्यादा लगी है हालांकि यह गंभीर चोटे नहीं है।