इंदौरमध्य प्रदेश
रेती मंडी में काम करने वाले ड्राइवर का शव मिला, शरीर पर चोट के निशान

हत्या की आशंका, राजेंद्र नगर पुलिस जांच में जुटी
इंदौर :- इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रेती मंडी में ड्राइवर का काम करने वाले युवक की लाश मिली है जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं। ऐसे में प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल, राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि रेती मंडी के समीप पुराने ढाबे के पास एक युवक का शव पड़ा है जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की शिनाख्त राजू उर्फ रूपा पिता जेठा निवासी फोकटपुरा के रूप में हुई जो रेती मंडी में ड्राइवरी का काम करता था। संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर यहां फेंका गया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।