उज्जैन
गणतंत्र दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

उज्जैन : गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को दशहरा मैदान पर मुख्य समारोह होगा जिसमें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ध्वजारोहण करेंगे। समारोह को लेकर बुधवार को दिनभर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 9 बजे दशहरा मैदान पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। तत्पश्चात मार्चपास्ट, झांकियों के प्रदर्शन के साथ विभिन्न विद्यालयों के स्टूडेंट्स सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
अंत में पारितोषिक वितरण समारोह होगा। इधर, बुधवार को समारोह स्थल पर दिनभर तैयारी चलती रही। हालांकि, सुबह रिमझिम बारिश के चलते प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई थीं लेकिन जल्द ही बारिश बंद होने से उन्होंने चैन की सांस ली।