उज्जैन

रहमान नाइट में सुरों पर झूमे शहरवासी

कड़कड़ाती ठंड में भी देर रात तक जमे रहे श्रोता

उज्जैन : मौका था, दस्तूर था और सर्द मौसम की नजाकत भी। सर्द मौसम और भी खुशनुमा हो गया जब ख्यात संगीतकार एआर रहमान के गीतों का दौर चला। हल्की-हल्की सर्द हवाओं के बीच जब रहमान के एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति जब सिंगर्स ने दी तो महफिल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजती रही।

दरअसल, बीती रात हार्ट ऑफ द सिटी कहे जाने वाले टॉवर चौक पर प्रख्यात संगीतकार और ऑस्कर विजेता एआर रहमान की म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया था। रहमान के 56वें जन्मदिन पर राग म्यूजिकल क्लब की ओर से आयोजित इस सांगीतिक कार्यक्रम में हाथ लहराने को तैयार थे और कदम थिरकने को।

कानों को इंतजार था तो बस सुरीली आवाजों का। जैसे ही सिंगर्स ने ताल फिल्म का फेमस सांग मैं प्रेम दा प्याला पी आया… गाया तो दर्शक झूम उठे। कंपकंपाती ठंड में देर रात तक सिंगर्स अपनी आवाज का जादू बिखेरते रहे जो श्रोताओं के सिर चढ़कर बोला। क्या युवा, क्या बुजुर्ग सभी मंत्रमुग्ध दिखाई दिए।

सुरों से सजी इस सांझ में संगीत संयोजन कपिल यार्दे ने किया। संचालन की बागडोर सिमरन तिरवार ने संभाली। क्लब की अध्यक्ष डॉ. सतिंदर कौर सलूजा एवं कार्यक्रम संयोजक कपिल यार्दे ने बताया कि रहमान म्यूजिकल नाइट का यह सातवां वर्ष है। इस सुरीली नाइट में सोनाली सिंह, सोनाली गंधर्व, गर्विता जैन, सावन लोदवाल, नवतेज सिंह ठाकुर आदि ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

Related Articles

Back to top button