रातभर बर्न यूनिट में सिसकता रहा प्रिंसिपल को जलाने वाले छात्र

कोरोना काल में हुई परीक्षा भी पास नहीं कर सका था
इंदौर :- सिमरोल थाना क्षेत्र में बीएम काॅलेज की प्राचार्य को पेट्रोल डालकर जला देने वाला शख्स भी झुलसा है। वह रातभर एमवाय हाॅस्पिटल की बर्न यूनिट में सिसकता रहा। उसकी निगरानी के लिए पुलिस जवान भी रातभर जागते रहे। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र मार्कशीट नहीं मिलने से नाराज था और इसके लिए प्राचार्य को जिम्मेदार मान रहा था। इसी वजह से वह योजना बनाकर प्राचार्य को जलाने के लिए पेट्रोल लेकर काॅलेज पहुंचा था।
दरअसल, सिमरोल थाना क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 4 बजे बीएम काॅलेज आॅफ फाॅर्मेसी की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को घर जाते वक्त पेट्रोल डालकर जलाने के बाद आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने तिंछा फाॅल में सुसाइड की कोशिश की थी लेकिन एक आरक्षक ने उसे बचा लिया और अस्पताल ले गए। डाॅक्टरों का कहना है कि आरोपी छात्र रातभर रोता रहा।
वह दोबारा सुसाइड की कोशिश ना करे इसलिए सिमरोल पुलिस भी हाॅस्पिटल में तैनात है। हालांकि, अभी उसके बयान नहीं हो पाए हैं। इधर, टी. चोइथराम अस्पताल में भर्ती प्राचार्य विमुक्ता शर्मा की हालत गंभीर है। मंगलवार सुबह अशासकीय प्राचार्य संघ के अध्यक्ष राजीव झालानी उसने मिलने पहुंचे और घटना पर रोष जताया। आपको बताते चलें कि आरोपी छात्र को पहले भी पुलिस ने चाकू मारने के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था लेकिन उसकी जमानत हो गई थी।