राखी सावंत ने पति आदिल को फ़साने का बनाया था प्लान : वकील

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के बीच का झगड़ा घर से निकलकर कोर्ट तक पहुंच गया है। राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राखी ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि राखी ने आदिल पर मारपीट, धोखा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर समेत कई आरोप लगाए। आदिल तो पुलिस हिरासत में हैं, इस बीच उनके वकील ने राखी के आरोपों पर बयान दिया है।
राखी सावंत के आरोपों और बयानों पर चुप्पी तोड़ते हुए राखी के वकील ने कहा है कि ‘यह सब पहले से प्लान था। आरोप आधारहीन हैं। क्या आपको लगता है कि राखी इतनी कमजोर हैं कि उन्हें कोई भी मार सकता है और वह बिना कुछ कहे इसे सह लेंगी?’ आदिल के वकील ने कहा, ‘आदिल एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें राखी से पैसे लेने या फिर वीडियो शूट करने की जरूरत नहीं है।’
आदिल के वकील ने कहा, ‘राखी ने अलग होने के बाद अपने पहले पति से पैसे लिए थे और अब वह वही आदिल के साथ कर रही हैं। मैंने कोर्ट में बैंक स्टेटमेंट्स समेत सारे सबूत जमा कर दिए हैं।’ वहीं राखी सावंत का कहना है कि उनकी जिंदगी में तमाम मुश्किलें आ रही हैं। इससे उन्हें काफी दुख पहुंच रहा है। बता दें कि राखी ने कहा था कि उन्होंने आदिल से 29 मई 2022 को निकाह किया था और तब से आदिल हमेशा उन्हें मारते थे।