Rakhi Sawant का आदिल को लेकर नया खुलासा, रो-रो कर बताई सचाई

Rakhi Sawant : ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी के साथ संबंध होने की चलते खूब सुर्खिया बटोर रही है। राखी ने कुछ महीने पहले ही मैसूर के रहने वाले आदिल से निकाह किया और अब वह उन पर रोज कोई न कोई इल्जाम लगाते नज़र आती है। अब हाल ही में, राखी ने बताया कि आदिल कोई शोरूम के मालिक नहीं बल्कि एक ड्राइवर हैं।
आपको बता दे, पिछले साल राखी सावंत ने जब आदिल खान को बॉयफ्रेंड कहकर दुनिया से मिलवाया था, तब उन्होंने आदिल को बेंगलुरु स्थित एक शोरूम के मालिक बताया था। राखी ने यह तक कहा था कि आदिल ने उन्हें नई कार और दुबई में एक नया घर खरीदकर दिया है। तब से दोनों खूब चर्चा में बने हुए थे। हालांकि, अब राखी उन पर आरोप लगा रही है कि वह धोखेबाज है।
राखी के मुताबिक आदिल अब्बास जी के ड्राइवर है। जब वह आदिल का घर देखने गयी, तब उन्हें पता चला कि वह झोपड़ पट्टी में रहते है। राखी का कहना है कि उन्हें गरीबों से कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन कम से कम उसे सच्चाई तो बतानी चाहिए थी। राखी ने कहा “आदिल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. हे मेरे खुदा, कहां हो आप।”
फ़िलहाल, मैसूर में आदिल के खिलाफ चल रहे कई केस के बाद उन्हें वहीं की पुलिस कस्टडी मिल गई है। राखी भी मैसूर पहुंच गई हैं। बीते दिन वह मैसूर के एक कोर्ट गई और उसके बाद वह अपने ससुराल भी गईं लेकिन वहां उन्हें ताला लगा मिला।