Rakhi Sawant के पति का चल रहा किसी लड़की से अफेयर

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत के लिए के समय बिस वक़्त बेहद ख़राब चल रहा है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी मां को खो दिया। इसके अलावा उनके हसबेंड आदिल खान के साथ भी उनके रिश्ते काफी तनाव भरे चल रहे हैं। हाल ही में राखी सावंत के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जिसमें वे अपने हसबेंड पर भड़कती और उनपर चीटिंग करने का आरोप लगाती नजर आ रही हैं।
राखी को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस की शादी खतरे में है। वायरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ वीडियोज शेयर किए हैं इन वीडियो में राखी रोती हुई नजर आ रही हैं। वे हसबेंड आदिल के बारे में बात कर रही हैं। साथ ही उन्हें वॉर्निंग भी दे रही हैं।
वीडियो में राखी कहती हैं- मैंने सच्चाई से इस्लाम कुबूल किया है मैं उमराह जाऊंगी, मैं 30 दिन का रोजा रखूंगी मैं खुदा को मानती हूं और मैं एक सच्ची बीवी हूं मैं नहीं चाहती कि आपलोग अब आदिल का कोई इंटरव्यू लें और उन्हें स्टार बनाएं वो यही चाहता था। उसने मेरा इस्तेमाल किया उसने मुझसे कहा था कि वो उस लड़की को छोड़ देगा कुरान की कसम भी खाई थी लेकिन आदिल ने उस लड़की को ब्लॉक नहीं किया और अब वो लड़की उन्हें ब्लैकमेल कर रही है।
आगे राखी सावंत ने आदिल पर आरोप लगाते हुए कहा- अब मेरी मां रही नहीं तो मुझे किसी बात का डर नहीं है। उस लड़के को वॉर्निंग देना चाहती हूं कि जब मैं बिग बॉस मराठी में थी मेरा बहुत फायदा उठाया गया। आदिल ने मेरी 8 महीने की शादी को सीक्रेर रखा और वो गैर लड़कियों के साथ अफेयर करता चला गया।