राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पहले धमकी भरा लेटर मिलने से हड़कंप

राहुल गांधी और कमलनाथ को गोली मारने की धमकी
इंदौर : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की इंदौर में एंट्री के पहले धमकीभरा लेटर मिला है। यह लेटर जूनी इंदौर क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति ने भेजा है। लेटर में राहुल गांधी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। लेटर मिलने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, धमकी भरा लेटर जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित श्री गुजरात स्वीट्स पर भेजा गया है जिसके बाद दुकान संचालक अजय जैन ने उसे पुलिस को सौंप दिया। लेटर में भेजने वाले की जगह रतलाम के बीजेपी विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा है।
इंदौर पुलिस सीसीटीवी फुटेज और जिस पोस्ट ऑफिस में यह पत्र आया था वहां पूछताछ कर पत्र भेजने वाले शख्स का पता लगाने में जुटी है। डीसीपी आरके सिंह ने मामले को संवेदनशील बताते हुए ज्यादा कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। आपको बताते चलें कि राहुल गांधी की यात्रा 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी।