मनोरंजन

Priyanka Chopra ने किया बॉलीवुड का पर्दा फाश, खोले कई गंदे राज़

Priyanka Chopra : ग्लोबल आइकन बन चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा देश और इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी बेबाक बोलती नज़र आती हैं। प्रियंका का नाम हाल ही में टॉप 100 ग्लोबल आइकन की लिस्ट में शामिल हुआ है साथ ही उन्हें बीबीसी टॉप 100 वुमन ऑफ द ईयर में भी जगह मिली है। इस सम्मान को लेते हुए प्रियंका ने बॉलीवुड में अपने अनुभवों के बारे में बात की है इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के गंदे चिट्ठो से भी पर्दा फाश किया।

दरअसल, प्रियंका ने इस दौरान जो कहा वो सुनकर सभी हैरान रह गए। एक्ट्रेस ने बताया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ फीस के मामले में किस कदर भेदभाव किया जाता है।

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में कम फीस दी जाती थी साथ ही उन्हें उनके कलर के कारण कई बार रिजेक्ट भी किया गया। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जितनी हीरो को फीस दी जाती थी उसका सिर्फ 10 परसेंट हिस्सा ही एक्ट्रेस को मिलता था। उन्होंने कहा- ‘फीस के मामले में मेरे साथ कभी बॉलीवुड में समान व्यवहार नहीं किया गया। मुझे मेल-कोस्टार की फीस का दसवां हिस्सा ही मिलता था। यहां पर फीस में इतना बड़ा अंतर होता है। कई महिलाओं के ये सहना पड़ता है। ‘

प्रियंका ने आगे कहा- ‘मेरे जनरेशन की फीमेल एक्टर्स ने जरूर मेकर्स से समान वेतन के लिए आवाज उठाई होगी। हम आवाज उठाते हैं लेकिन हमें ये हक नहीं मिलता है।’ आगे एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ‘ब्लैक कैट’ कहकर बुलाया जात था। कई उन्हें ‘डस्की’ कहते थे। प्रियंका बताती हैं कि ‘वहां तो हम सभी ब्राउन थे तो डस्की का मतलब ही क्या था। मुझे लगता था कि मैं उतनी सुंदर नहीं हूं। मुझे लगता था कि इस वजह से मुझे ज्यादा मेहनत करनी पडेगी। जबकि मैं अपने उन को-एक्टर्स से ज्यादा टैलेंटेड थी जिनकी स्किन थोड़ी लाइट थी।’

बहरहाल प्रियंका के इस खुलासो से यह बात तो साफ़ हो गई की बॉलीवुड में किसी गंदिगी फैली हुई है और वहां के लोगों की सोच कहा तक सिमित है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button