देश

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, शव के टुकड़े कर कुए में फैंके

Rajasthan News : दिल्ली से शुरू हुआ खतरनाक श्रद्धा हत्याकांड केस से अब लगता है बहुत सारे लोगो ने बेख़ौफ़ हत्याएं करना शुरू कर दी है। अब ऐसा ही एक और मामला राजस्थान के नागौर से सामने आया है। यहां प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव के कई टुकड़े किये फिर उन्हें कुए में फेक दिया।

जानकारी के अनुसार, प्रेमिका प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी। इसी वजह से प्रेमी ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए खूनी साजिश रच डाली। प्रेमिका की हत्या कर शव के टुकड़ों को कुएं में फेंक दिया। नागौर में रहने वाली मृतका का नाम गुड्डी है उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है।

हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब मृतका के परिजनों मने प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ करवाई जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि गुड्डी की हत्या कर लाश के टुकड़ों को कुएं में फेंक दिया था। जिसके बाद तलाशी अभियान में SDRF-NDRF की मदद ली गई। पुलिस ने खोजबीन के लिए तीन दिन तक ऑपरेशन चलाया। आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से गुड्डी के जबड़े और हड्डियां बरामद हुईं।

 

Related Articles

Back to top button