Breaking Newsविदेश

UN की चौकाने वाली रिपोर्ट, हर 2 मिनट में जा रही एक गर्भवती की जान

दुनियाभार में प्रेगनेंसी से संबंधित दिक्कतों की वजह से हर 2 मिनट में एक महिला की जान जा रही है। UN की एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। संयुक्त राष्ट्र ने यह भी बताया है कि साल 2000 और 2015 के बीच मातृ मृत्यू दरें काफी गिर गईं थी लेकिन 2016 और 2020 के बीच यह फिर बढ़ना शुरू हो गई है।

हालाँकि कई राज्यों में इसका उल्टा आंकड़ा भी देखने को मिला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 सालों में मातृ मृत्यु दर में 34.3 फीसदी की गिरावट आई है। यूएन ने बताया कि साल 2000 में हर 1 लाख लाइव बर्थ में 339 महिलाओं की मौत होती थी लेकिन, 2020 में यह संख्या गिरकर 223 पहुंच गई है।

इसका मतलब यह हुआ कि 2020 में प्रति दिन लगभग 800 महिलाओं की मौत हुई यानी हर दो मिनट में एक महिला की जान गई। इस मामले में बेलारूस ने अच्छा काम किया है। बेलारूस में मातृ मृत्यू दर में 95 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, वेनेजुएला में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

हैरानी की बात तो यह है कि 2000 से 2015 के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका में मातृ मृत्यू दर में सबसे बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। रिपोर्ट बताते हैं कि 2016 और 2020 के बीच संयुक्त राष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से केवल दो में मातृ मृत्यू दर में गिरावट देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मातृ-मृत्यू दर में 35 फीसदी, मध्य एशिया और दक्षिण एशिया में 16 फीसदी की गिरावट हुई है।

Related Articles

Back to top button